वासुकी नाग मंदिर में लंदन की मेलोडी व उत्तराखंड के अक्षय ने लिए सात फेरे

उत्तरकाशी। बारसू गांव स्थित वासुकी नाग देवता मंदिर में लंदन निवासी मेलोडी और रुद्रप्रयाग के जाखणी निवासी अक्षय नेगी का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। यह विवाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड विज़न को दर्शाता है। समारोह में 30 विदेशी मेहमानों सहित पूरे बारसू गांव ने परंपरागत ढंग से बारात का स्वागत किया। ग्रामीणों और महिला समूहों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दंपत्ति की मुलाकात ट्रैकिंग के दौरान हुई थी और मेलोडी ने बारसू की संस्कृति देखकर यहीं विवाह करने का निर्णय लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे बारसू गांव वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान बना रहा है।