खेल महाकुंभ से निखरेंगी स्थानीय प्रतिभाएं, तैयारियों को लेकर बैठक

हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद हरिद्वार में खेल महाकुम्भ 2025 के तहत आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर गठित आयोजन समितियों तथा जनपद स्तर के घटक विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिताओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए ’’स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल प्रतियोगिता, विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी, सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी और मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक स्तर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटने पर 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान, खेल स्थल पर भोजन, आवास, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी, पुलिस विभाग और समस्त क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी भी जुड़े रहे।