पंचायत चुनावों में जाम छलकाने के लिए लाई जा रही शराब बरामद
DESK THE CITY NEWS
चमोली। पंचायत चुनावों में जाम छलकाने के लिए लाई जा रही शराब को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया। जबकि शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने आर्मी टीसीपी से औली की दिशा में चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन यूके-11-बी-6415 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन से कुल 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज सिंह नेगी, निवासी पिथौरागढ़, प्रेम नेपाली, निवासी नेपाल हाल जोशीमठ, अनुज नेपाली, निवासी नेपाल, हाल जोशीमठ को दबोच लिया।
उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर से 85 पेटी शराब बरामद
उत्तरकाशी। थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चौक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था, बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया, पुलिस द्वारा वाहन को चौक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया। पिकअप वाहन से 85 पेटी अवैध शराब बरामद की।