लायंस क्लब देहरादून ने अध्यापकगणों को किया सम्मानित
देहरादून। सेपियंस विद्यालय विकासनगर में लायंस क्लब देहरादून की ओर से विकासनगर एवं हरबर्टपुर के समस्त अध्यापकगणों के सम्मान में आयोजित समारोह में सम्मानति किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया और छात्राओं ने भाषण एवं स्वरचित कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशिका रश्मि गोयल तथा प्रधानाचार्य नवीन तनेजा को बेस्ट प्रिंसिपल सम्मान प्रदान किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शिक्षकों को समाज की नींव बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पर बल दिया। इंजीनियर दिवस पर विद्यार्थियों ने कविता एवं चंद्रयान मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मध्य सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान किए गए।