अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

उत्तरकाशी। अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा मेजर मनीष गुसाईं राजकीय इंटर कॉलेज जोशीयाडा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव सचिन कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को गरीबी उन्मूलन के महत्व और विधिक अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीबी उन्मूलन केवल आर्थिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि गरिमा, न्याय और सामाजिक सम्मान से भी जुड़ा है। कार्यक्रम में विधिक सेवाएं योजना 2015 और नालसा की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।