बाल यौन शोषण रोकथाम पर विधिक शिविर आयोजित

रूद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज जवाडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा बाल यौन शोषण एवं दुर्व्यवहार रोकथाम पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। सचिव पायल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों एवं यौन अपराधों से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रदान करना रहा। सचिव ने पोक्सो अधिनियम 2012 सहित महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को विश्व स्तर पर बाल यौन हिंसा रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करना और समाज में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को किसी भी दुर्व्यवहार की स्थिति में तत्काल विधिक सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया।