हर्षिल में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ, सीमांत क्षेत्रों में संचार की नई क्रांति

हर्षिल/उत्तरकाशी। सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में भारतीय सेना ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राइका हर्षिल में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत स्थापित इस रेडियो स्टेशन का लोकार्पण उत्तरी भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएसएम डी.जी. मिश्रा ने एक स्थानीय बालिका से फीता कटवाकर किया। इस रेडियो स्टेशन के शुरू होने से उपला टकनोर क्षेत्र के आठ सीमांत गांव अब देश-दुनिया से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे।
ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं, कृषि, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, स्थानीय संस्कृति और मनोरंजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नियमित रूप से मिल सकेगी। लोगों ने इसे संचार क्षेत्र में एक बड़ी सौगात बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने कहा कि सेना का प्रयास सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधाओं को मजबूत बनाना है, ताकि यहां की संस्कृति, जीवन-शैली और समस्याओं की आवाज़ देशभर तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले जोशीमठ और पिथौरागढ़ में भी सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जिनसे स्थानीय लोगों को अत्यधिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आपदाओं या महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रसारण में यह स्टेशन प्रभावी भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सेना के अधिकारी, जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।