जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे
देहरादून। रविवार को ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में कब्रिस्तान के सामने संयुक्त संपत्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें महिला सहित अन्य लोगों को गंभीर चोट आईं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी डाकपत्थर चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस संबंध में चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी का कहना है कि झगड़ा भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।