काली मंदिर पहाड़ी पर भूस्खलन, हरिद्वार-देहरादून ट्रैक प्रभावित, कई ट्रेंने रद्द

-लोहे के बनाए गए जाल को तोड़कर ट्रैक पर गिरा मलबा, ओएचई में हुआ धमका
 
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास मंगलवार की देर शाम पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर पूरी तरह प्रभावित हो गया। इस भूस्खलन की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के जाल भी टूट गए और ओएचई में जोरदार धमाका हो गया। भारी मलबा ट्रैक पर आ गया, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना मंगलवार शाम करीब 7ः30 बजे की है, जब काली माता मंदिर के पास अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिरा। जैसे ही चट्टानें रेलवे ट्रैक के ऊपर बनाए गए लोहे के जाल पर गिरीं, एक तेज धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी दुकानें छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीमगोड़ा बैरियर और कांगड़ा घाट क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगवाकर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। आसपास की दुकानों को भी तत्काल बंद करवा दिया गया ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

ट्रेनों की आवाजाही बाधित
भूस्खलन से ट्रैक पर मलबा जमा हो जाने के कारण देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका गया। रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और अब जेसीबी मशीनों की मदद से जाल काटकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट
12369 कुंभ एक्सप्रेस
12370 कुंभ एक्सप्रेस
04318 देहरादून-इंदौर स्पेशल
04317 इंदौर-देहरादून स्पेशल
12055 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी
54341 सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर
54484 ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर
इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
12051 जन शताब्दी एक्सप्रेस
22457 वंदे भारत एक्सप्रेस
19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
15120 जनता एक्सप्रेस
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। मलबा हटाने और ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य में बाधाएं भी आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *