कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी रहे “लाला” हुए भाजपा में शामिल

हरिद्वार। विगत दिनों हुए निकाय चुनाव में वार्ड नं -30 बैरागी कैंप से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक राज उर्फ सोनू लाला आज नगर विधायक मदन कौशिक के कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानगर कांग्रेस के विरोध के बावजूद कनखल के स्थानीय नेताओं और प्रदेश के एक बड़े नेता की जोरदार पैरवी के बाद संघ विचारधारा से प्रेरित भाजपा नेता दीपक राज उर्फ सोनू लाला को कांग्रेस कार्यकर्ता को दरकिनार करते हुए वार्ड नं-30 बैरागी कैंप से पार्षद का प्रत्याशी बनाया गया था और दीपक राज उर्फ सोनू लाला को हार का सामना करना पड़ा। दीपक राज उर्फ सोनू लाला के कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने पर कनखल के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त था।