हंगामे की भेंट चढ़ी लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक

लक्सर। सहकारी गन्ना विकास समिति की बोर्ड बैठक मंगलवार को हंगामे के चलते रद्द करनी पड़ी। बैठक में मिल के पेराई सत्र पर चर्चा होनी थी, लेकिन शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि एक बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप और कुछ डायरेक्टरों के साथ अभद्रता के कारण माहौल गरम हो गया।
स्थिति बिगड़ते देख समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने भी बैठक बीच में छोड़ दी। समिति सचिव सूरजभान सिंह ने बैठक निरस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि माहौल गर्म होने के कारण सभी डायरेक्टरों की मांग पर यह कदम उठाया गया। डायरेक्टरों ने स्पष्ट किया कि जब तक बैठकें सम्मानजनक माहौल में नहीं होंगी, वे किसी भी निर्णय में शामिल नहीं होंगे।