ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। उपजिलाधिकारी जखोली भगतसिंह फोनिया ने ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली, ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल और कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विनीता चमोली ने अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने निवर्तमान व नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों का स्वागत करते हुए कहा कि अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में ब्लॉक सभागार, सुसज्जित परिसर, अम्बेडकर पुस्तकालय, खेल मैदान और वीर पुरुषों की मूर्तियां स्थापित कराए जाने जैसी उपलब्धियां गिनाईं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेन्द्र गोस्वामी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।