पहली बार आयोजित हुआ घुटना प्रत्यारोपण शिविर

देहरादून। स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित धर्मावाला के हड्डी रोग विभाग में पहली बार घुटना प्रत्यारोपण शिविर (टोटल नी रिप्लेसमेंट) आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 4 रोगियों के घुटने सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किए गए। अन्य अस्पतालों में सर्जरी पर डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च आते हैं, जबकि धर्मावाला में प्रत्येक रोगी का खर्च इम्प्लांट सहित मात्र 30 हजार रुपए रहा, शेष व्यय संस्था द्वारा वहन किया गया। सर्जरी हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट के डॉ. अनिल जुयाल और धर्मावाला के डॉ. अभिषेक गुप्ता ने सफलतापूर्वक संपन्न की। मौके पर इंद्रपाल सिंह, डॉ. रमेश सैनी, मोहम्मद आरिफ और कई ग्रामीण मौजूद रहे।