गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों पर रखे नजर, पुलिस को करें सूचित
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस लाईन पौड़ी में ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर निर्देश दिए कि अपने गांवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बाहर से आये लोगों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखें, यदि कोई गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने ग्राम प्रहरी को अपने-अपने गाँवों में पुलिस के आँख व कान के रूप में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्राम प्रहरियों के कार्यों की सराहना कर उनके उत्साहवर्धन हेतु 78 ट्रेक सूट का वितरण किया।