केदारनाथ यात्रा ने बढ़ाया महिलाओं का आत्मविश्वास, 13 लाख का व्यवसाय कर बने आत्मनिर्भर समूह

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। श्री केदारनाथ धाम यात्रा ने इस वर्ष भी स्थानीय आजीविका को नई ऊर्जा दी है। जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपनी मेहनत और कौशल के दम पर यात्रा सीजन में 13 लाख रुपये तक का व्यवसाय कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है।
गंगा दुग्ध उत्पादक समूह (मेदनपुर), चंडिका समूह, जय नागराजा समूह, मठियाणा समूह, बिनसर समूह और गंगेया स्वयं सहायता समूह की 50 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक स्थानीय उत्पाद जैसे चौलाई लड्डू, धूपबत्ती, बेलपत्री उत्पादों का उत्पादन एवं विक्रय किया। यही नहीं, डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए महिलाओं ने लगभग 3 लाख रुपये का ऑनलाइन प्रसाद भी बेचा। यह पहल प्रधानमंत्री के ’वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है। मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जिला प्रशासन आगामी सीजन में और अधिक महिला समूहों को इस अभियान से जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि महिलाओं को स्वरोजगार के और अवसर मिल सकें।