कथा व्यास ने बताई श्रावण मास की महत्ता
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के बारहवे दिवस की कथा के दौरान परम पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री महाराज ने सावन मास का महत्व और कावड़ यात्रा का महत्व बताया।
बताया कि इस माह में अनेक महत्त्वपूर्ण त्योहार मनाये जाते है जिसमें हरियाली तीज, रक्षाबन्धन, नागपंचमी आदि प्रमुख हैं। सावन माह में भगवान शिव की अराधना का विशेष महत्त्व है सभी स्त्रियां भगवान शिव के निमित्त व्रत आदि रखती हैं। कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा, कथा के मुख्य यजमान प्रभात गुप्ता, रेनू गुप्ता, जय प्रकाश, राकेश मालवीय, दिलीप गुप्ता, तेज प्रकाश आदि उपस्थित थे।