कथा व्यास ने किया कथा का वर्णन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महा पुराण कथा के दसवे दिवस की कथा का शुभारंभ करते हुए परम पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री महाराज ने कथा का वर्णन किया। हुए कहा की जैसे-जैसे भगवान शिव और माता पार्वती की संतानें (कार्तिकेय और गणेश) बड़े हो रहे थे वैसे-वैसे उन्हें इनके विवाह की चिंता भी होने लगी थी। अब सवाल यह उठा कि पहले किसका विवाह किया जाये। इसका निर्णय करने के लिये दोनों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी और कहा गया की जो भी पुत्र पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर पहले वापस लौटेगा उसका विवाह पहले किया जायेगा। ये सुनते ही बालक कार्तिकेय तुरंत अपने वाहन मोर पर बैठे और दुनिया का चक्कर लगाने निकल पड़े। कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा, मुख्य यजमान प्रभात गुप्ता, रेनू गुप्ता, जय प्रकाश, राकेश मालवीय, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।