कथा वाचिका निधि सारस्वत ने की मुख्यमंत्री से भेंट
देहरादून/मथुरा। वृंदावन की कथा वाचिका देवी निधि सारस्वत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर आत्मीय भेंट की। यह मुलाकात सनातन धर्म, राजस्थान की लोकसंस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं के संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायी और हृदयस्पर्शी अवसर रही।
इस अवसर पर सनातन मूल्यों के संवर्धन, सांस्कृतिक विरासत के उत्थान तथा आध्यात्मिक चेतना के प्रचार प्रसार को लेकर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देवी निधि सारस्वत की साधना, ओजस्वी प्रवचन शैली और धर्मप्रचार में उनके योगदान की प्रशंसा की।