फुटबॉल प्रतियोगिता में काशी विश्वनाथ की टीम बनी विजेता

उत्तरकाशी। खेल निदेशालय उत्तराखंड और जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में पखवाड़ा थीम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत मनेरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-18 बालक वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।
प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबलों में खेलो इंडिया ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9-2 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में काशी विश्वनाथ टीम ने 10-7 से बाजी मारी। निर्णायक फाइनल मुकाबले में काशी विश्वनाथ ने कड़ी टक्कर के बाद 1 गोल के अंतर से खेलो इंडिया को हराकर विजेता बनकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट द्वारा किया गया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सहायक खेल पर्यवेक्षक नवीन चंद्र सुयाल, वरिष्ठ सहायक ठाकुर सिंह राणा, कनिष्ठ सहायक गीता पंवार, प्रशिक्षक श्रीकांत बडोनी, रमेश सिंह पंवार, कनिकपाल सिंह, विक्रम सेमवाल आदि उपस्थित थे।