दो माह में पूर्ण हो कण्डारस्यूं पेयजल योजना: डॉ. धन सिंह

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए जल संस्थान एवं पेयजल निगम को निर्माणाधीन योजनाएं तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विशेष रूप से कण्डारस्यूं-पैठाणी पम्पिंग पेयजल योजना को दो माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे कोई भी परिवार पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को सर्विस टैंक, पाइपलाइन सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को पेयजल योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा तथा जो गांव अब तक वंचित हैं उन्हें वैकल्पिक पम्पिंग योजनाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही बिडोली ग्राम समूह, चुणखेत, कलियासौड़, बिलकेदार एवं थलीसैण नगर पंचायत पेयजल योजनाओं को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।