नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए खुले टेंडर से कार्य किए जाएं : कैलाश खंडूरी

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
चमोली। विश्व की प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा जनपद चमोली में होनी है जिसे छोटा कुम्भ भी कहा जाता जिसमें की वन विभाग द्वारा मार्ग का निर्माण और देवी आपदा के कार्य करने होते हैं। वन विभाग में चमोली के अंतर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें टेंडर माध्यम से न होने की आशंका से ठेकेदारों को परेशानी हो रही है जबकि स्पष्ट यह है कि सभी कार्य टेंडर और विज्ञापन निविदा माध्यम से किया जाए जिससे कि सभी को कार्य मिले व पारदर्शिता बनी रहे अगर कार्य टेंडर के माध्यम से होंगे तो कार्य गुणवत्ता से होगा व भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से होगा। परंतु जिला अध्यक्ष कैलाश खंडोली द्वारा अवगत करवाया गया कि विभाग द्वारा 5 लाख से तक के कार्यो मे कोई भी टेंडर नहीं निकला जाता जिससे बेरोजगार ठेकेदारों को कार्य नहीं मिलाता अगर नन्दादेवी राजजात के जो भी कार्य खुले टेंडर विज्ञापन माध्यम से नहीं होते तो उसके लिए शासन स्तर पर शिकायत की जाएगी।