बागेश्वर वन विभाग के वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडेय तीन दिनों से लापता
DESK THE CITY NEWS
बागेश्वर। वन विभाग बागेश्वर में तैनात वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडेय बीते तीन दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार उनकी स्कूटी शक्तेश्वर मंदिर के पास लावारिस अवस्था में मिली है, जिसके बाद से ही उनकी खोजबीन जारी है। मिलनसार स्वभाव के धनी कैलाश पांडेय के अचानक इस तरह लापता हो जाने से उनके परिवार, परिचितों और विभागीय सहयोगियों में गहरी चिंता का माहौल है। परिवार के सदस्य लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इधर, उनकी बेटी ने भावुक अपील करते हुए जनमानस से अनुरोध किया है कि उनके पिताजी की तलाश में हमारी मदद करें। वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा भी खोजबीन जारी है।