पत्रकारिता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: ममता राकेश
रूड़की। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर प्रेस क्लब भगवानपुर (हरिद्वार) में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ममता राकेश ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है जिसके लिए एक पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है और मुश्किल हालात में पीड़ितों की आवाज बुलंद करने का काम करता है। इस मौके पर भाजपा नेता सुबोध राकेश, अरशद साहब, प्रेस क्लब चेयरमैन आदिल राणा सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रेस क्लब में मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस
रूड़की। प्रेस क्लब बहादराबाद में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह निर्भय के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारत भूषण चंदेल, संजय लंबा, हितेश चौहान, हनी कथरिया, आशीष शर्मा, विवेक शर्मा, डॉ. अर्जुन नज्ञ, सुखदेव सिंह, निर्भय प्रमेंन्द्र नारायण आदि उपस्थित थे