सुरक्षित दीपावली हेतु बाजारों का किया संयुक्त निरीक्षण

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर धनतेरस के दिन राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने जनपद के सभी स्थानीय बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के लाइसेंस, भंडारण मात्रा और सुरक्षा उपकरणों जैसे अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता की जांच की गई। अधिकारियों ने विक्रेताओं को आतिशबाज़ी के सुरक्षित भंडारण और बिक्री संबंधी कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम जनता और विक्रेताओं से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पर्व को सुरक्षित और उत्साहपूर्ण ढंग से मनाएँ।