जितेंद्र कैंतुरा बने निर्विरोध प्रधान
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। विकासखंड भटवाड़ी पट्टी बाडागड्डी के ग्राम सभा पोखरी से जितेंद्र सिंह कैंतुरा को निर्विरोध प्रधान घोषित किया है। गांव वालों का कहना है कि जितेंद्र कैंतुरा सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं और उन्होंने गांव वालों का विश्वास कायम रखा। प्रधान नियुक्त होने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।