अब्दुला, मुबारिक के साथ कईयों कॉलोनाइजरों की बिना अप्रूव्ड कॉलोनी पर गरजी जेसीबी

जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने कई अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण करने का काम किया। ये सभी कॉलोनी बिना अप्रूव्ड कराए हुए थी और अवैध तरीके से प्लॉट बेचे जा रहे थे। इन कॉलोनियों के ध्वस्त होने से प्लॉट खरीदने वालों का साथ धोखा हो गया।
एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देशन में अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से कॉलोनी काटकर उनमें प्लॉट बेचने का काम किया जाना पूरी तरह से अवैध है। एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लक्सर रोड हरिद्वार में जमालपुर रोड से किशनपुर जाने वाले मार्ग पर मैदा मील के बगल में लगभग 5 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है। इक्कड़ खुर्द सराय रोड हरिद्वार में स्वर्ण लोक के बगल में मुबारक अली द्वारा लगभग 20 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है। मंगलौर में टांडा भनेड़ा रोड पर अब्दुल्ला द्वारा लगभग 20 बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।
प्राधिकरण द्वारा उक्त सभी अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाद योजित किये गए है। स्थल पर निरंतर निर्देशों के बावजूद भी अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए।