रेड के दौरान खिलाड़ी को मारने को मारने पर बढ़ा था विवाद

देहरादून।मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरखा मिलिट्री कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को शुरू हुई विधायक चैंपियन ट्रॉफी के दौरान खेल भावना को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। प्रतियोगिता के अंतर्गत जौनसार और केवी हाथीबड़कला की टीमों के बीच खेले गए कबड्डी मुकाबले में अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और गाली-गलौच तक जा पहुंचा। खिलाड़ियों के बीच जमकर लात घुसे चले, ऐसे में मैदान में अफरा तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुकाबले के दौरान केवी हाथीबड़कला के खिलाड़ी ने रेड मारी तो दूसरी टीम के ख़िलाडियों ने उसे दबोच लिया। आरोप है कि जौनसार की टीम ने खिलाड़ी को दबोचने के दौरान मारा, इसी को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। मैदान पर लात-घूंसे चलने लगे और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि खिलाड़ियों ने कोचों और अन्य खिलाड़ियों को भी नहीं बख्शा। दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई, जिससे मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल हस्तक्षेप किया और बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने खिलाड़ियों को शांत कराया और आयोजकों के साथ मिलकर मैच को रोक दिया गया। इस अप्रिय घटना के बाद आयोजन समिति ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुशासनहीनता और खेल नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए जौनसार टीम को चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई करने का निर्णय लिया।
आयोजकों का कहना है कि विधायक चैंपियन ट्रॉफी का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है, लेकिन इस तरह की घटनाएं प्रतियोगिता की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा।
वहीं स्थानीय खेल प्रेमियों और दर्शकों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि खेल मैदान में मर्यादा और अनुशासन बना रहे।