देश को खेलों में शीर्ष स्थान दिलाने में जाटों का रहा है उल्लेखनीय योगदान

हरिद्वार। जाट विकास मंच, भेल हरिद्वार द्वारा समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बच्चों, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर-5बी में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभिभावकों के लिए दौड़ और रस्साकशी की प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस मौके पर मंच के अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का आधार है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल व योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। महामंत्री राजीव चौधरी ने निरोगी काया को जीवन का सबसे बड़ा धन बताया। मंच के संरक्षक विवेक सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में जाट समुदाय का योगदान उल्लेखनीय रहा है और युवा खेलों को करियर के रूप में भी अपना सकते हैं। दौड़, रिले रेस, लंबी कूद और रस्साकशी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल व श्रवण कुमार ने किया तथा विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र नेहरा रहे एवं विशेष योगदान मनोज कुमार का रहा। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल एवं श्रवण कुमार ने किया। अंत में विजेताओं को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विवेक सिंह, सुशील कुमार आर्य, राजीव कुमार चौधरी, देवेंद्र राठी, शीशपाल सिंह, विकास चौधरी, सुरेन्द्र नेहरा, नरेंद्र सिंह मान, जितेन्द्र चहल,दर्याव सिंह, ललित कुमार, विजय मलिक, रामचन्द्र जाट, निखिल चौधरी, मुकेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, सुभाष चंद आदि उपस्थित रहे।