16 अगस्त को ही मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व: आचार्य विकास जोशी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। आचार्य विकास जोशी ने बताया इस साल जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस दिन रात 2 बजे तक कर्क राशि में बुधादित्य योग बना रहेगा। इसके अलावा इस दिन सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर चंद्र देव अपनी उच्च राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे तो वहीं सूर्य देव रात 2 बजे अपनी स्वराशि में आ जायेंगे। इसके अलावा सुबह 7 बजकर 21 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा और इसके बाद ध्रुव योग लग जाएगा। वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग और ज्वालामुखी योग का महासंयोग बन रहा है। जन्माष्टमी पर निशीथ काल पूजा का मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। इस तरह से जन्माष्टमी पूजा के लिए कुल 43 मिनट तक समय मिलेगा।
निशिथ काल पूजन मुहूर्त: 16 अगस्त की रात को कान्हा के जन्म का उत्सव मनाते हुए 12ः05 से 12ः47 बजे के बीच।
व्रत पारण का शुभ मुहूर्त: 17 अगस्त को सुबह 05 बजकर 50 मिनट के बाद होगा।