जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में 617 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में 617 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.आर. चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड लक्सर की न्याय पंचायत बहादुरपुर खादर पंचायत भवन में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 865 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 617 लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। कुल 1956 क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग किया। शिविर में 86 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 64 का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

795 शिकायतों में से 380 का हुआ निस्तारण
हरिद्वार। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी ने बताया कि 17 से 30 दिसंबर 2025 तक जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विकासखण्डों की न्याय पंचायतों में कुल 17 बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 18,195 क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया और 12,331 लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभ मिला। 795 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 380 का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविरों के माध्यम से 23 विभागों द्वारा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष, महिला सशक्तिकरण, कृषि, पशुपालन सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाया गया।
 

शिविर में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
पौड़ी। जन जन की सरकार, जन जन के द्वार पहल के तहत बुधवार को विकासखंड पोखड़ा की न्याय पंचायत गडरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की 26 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया। विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 215 लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने कहा कि यह अभियान प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत कर रहा है।
 

33 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत खैरासैंण के पंचायत भवन गवाणा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज 33 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि 44 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण लैंसडाउन स्पर्श काला ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *