सुंदरकांड पाठ में गूंजा जय श्री राम, जय जय श्रीराम
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। गौ सेवा संवर्धन समिति के सदस्यों द्वारा नगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी के समीप स्थित गौशाला में आयोजित कड़क सेवा दल के सहयोग से 74वां सुंदरकांड पाठ में जय श्रीराम जय जय श्रीराम गूंज उठा। इस दौरान भक्तों ने बजरंग बली की भक्ति में ऐसी डूबकी लगाई की वातावरण भक्तिमय हो गया।
गौ सेवा संवर्धन समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि जिस स्थान पर गौशाला है, वहां भगवान कृष्ण स्वयं गायों के साथ वास करते हैं और वही आनंदित एवं भक्तिपूर्ण द्वापर युग जैसा वातावरण कल गौशाला में देखने को मिला। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश नौटियाल, राजेश्वरी जोशी, रचना भंडारी, सपना जोशी आदि उपस्थित थे।