संगीतमय रामचरित मानस में पाठ गूंजा जय श्रीराम, जय जय श्रीराम
श्रीनगर गढ़वाल। भैरव मन्दिर परिसर डांग श्रीनगर के सौजन्य से कड़क सेवादल द्वारा दो दिवसीय अखण्ड रामचरित मानस पारायण पाठ का विधिवत समापन हो गया। कड़क सेवादल के अध्यक्ष भगवती कठैत ने जानकारी देते हुए बताया है कि डांग के भैरव मन्दिर परिसर में कड़क सेवादल द्वारा दो दिवसीय संगीतमय रामचरित मानस पारायण की अखण्ड प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने बताया कि अखण्ड रामायण पाठ श्रवण के लिए सभी क्षेत्रवासियों का अपार सहयोग रहा है। भगवती कठैत ने बताया है कि कड़क सेवादल क्षेत्र में अब तक 70 से भी अधिक सुंदरकांड पाठ व अखंड रामायण पारायण पाठ विभिन्न मठ मंदिरों में आयोजित कर चुका है। इस अवसर पर कड़क सेवादल के सदस्य एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।