एकल नागरिक को प्रदान की दैनिक उपयोग की सामग्री

उत्तरकाशी। मंगलवार को थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत ने पोरा गांव में निवासरत एकल नागरिक छबिलाल से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें एक कंबल, राशन एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री प्रदान की। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु बीट कर्मचारी या ग्राम प्रहरी से संपर्क करने की जानकारी दी गई।