युवाओं को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक

पौड़ी। डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा पौड़ी के तत्वावधान में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष स्वाति एस. भदौरिया ने किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां इसे भूस्खलन, बादल फटना, जंगल की आग और भूकंप जैसी आपदाओं के प्रति संवेदनशील बनाती हैं। समय पर किया गया छोटा प्रयास भी जीवन और मृत्यु के बीच अंतर ला सकता है, इसलिए युवाओं को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन मास्टर ट्रेनर ने प्राथमिक उपचार, आपदा में बचाव के तरीके और आपदाग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षित पहुंचने का प्रशिक्षण दिया। रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल ने बताया कि संगठन जरूरतमंदों को राहत, रक्तदान शिविर और सामग्री वितरण जैसे कार्य करता है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य बालेश्वर प्रसाद सहित शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।