हम सबकी है जिम्मेदारी, पोलियों खुराक से वंचित न रह जाए कोई बच्चा
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। रविवार को जिला अस्पताल पौड़ी में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है, लेकिन इसे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि इस सप्ताह जिले के 66,332 बच्चों को खुराक दी जाएगी। इसके लिए 656 पोलियो बूथ, 16 ट्रांजिट बूथ और 1312 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हैं। प्रवासी मजदूरों और दूरस्थ इलाकों के बच्चों तक खुराक पहुँचाने के लिए विशेष दल भी तैनात किए गए हैं। अभियान में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान चलाकर पिलाई दवाई
श्रीनगर गढ़वाल में विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर उप जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अभियान में छोटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।