वर्षों से मानसून सीजन में मुसीबत बने आईएसबीटी डेªनेज का होगा स्थाई समाधान
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ आईएसबीटी फ्लाईओवर सुधारीकरण एवं ड्रेनेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी 15 चैंबर्स, ढक्कन, रोड ब्लैक टॉप, विद्युत लाईन भूमिगत, डेªनेज-सीवरेज लाईन्स की सफाई कार्य 05 जून तक हो पूर्ण हो जानी चाहिए। यूपीसीएल को विद्युत भूमिगत करने हेतु दिन कार्य करने के लिए सर्शत अनुमति देते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि रोड ब्लैक टॉप के उपरान्त यदि सड़क खुदाई की गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वर्षों से शहर के एन्ट्री प्वांईट आईएसबीटी पर मानसून सीजन में नासूर बने आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा। मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिलाधिकारी के प्रयासों से आईएसबीटी में स्मार्ट सिटी से नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बसंल ने शिमला बाईपास, आईएसबीटी डेªनेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।