पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
नई टिहरी। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों से संवाद किया। आठ में से उपस्थित पाँच बच्चों से बातचीत कर उन्होंने उनकी पढ़ाई और करियर संबंधी रुचियों की जानकारी ली तथा मार्गदर्शन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर वे निःसंकोच प्रशासन को अवगत कराएं।
डीपीओ संजय गौरव ने बताया कि योजना के तहत स्पॉन्सरशिप, स्वास्थ्य बीमा, छात्रवृत्ति, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। बैठक में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारी, अधिकारी, बच्चे और उनके संरक्षक उपस्थित रहे।