बैंकों को क्रेडिट प्रवाह बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को गति देने के निर्देश

बैंकों को क्रेडिट प्रवाह बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को गति देने के निर्देश
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की तिमाही बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसबीआई, पीएनबी, नाबार्ड, डीसीबी समेत प्रमुख सार्वजनिक और निजी बैंकों के जिला समन्वयक एवं विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, शिक्षा और आवास में ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक जिले की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचना चाहिए। उन्होंने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात सुधारने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि व किसान क्रेडिट कार्ड  जैसी योजनाओं के लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खेती-बागवानी, पशुपालन, पर्यटन और तीर्थाटन जैसे संभावनाशील क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि बैंक 15 सितंबर से गांवों में कैंप लगाकर केवाईसी, नए खाते खोलने और वित्तीय समावेशन की जानकारी दें। बैठक में पीडी डीआरडीए अजय सिंह, एपीडी रमेश चन्द्र, लीड बैंक मैनेजर ब्रह्मानंद सिंह, सीएचओ रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जीएम डीआईसी शैली डबराल, डीटीडीओ केके जोशी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पारित गुप्ता, जीएम डीसीबी मुकेश मनोत्रा समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *