उत्तरकाशी में वनाग्नि रोकथाम के निर्देश जारी

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिले में बढ़ती वनाग्नि घटनाओं को देखते हुए सभी प्रभागीय वन अधिकारियों और उपनिदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क, गोविन्द पशु विहार को सतर्कता एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को जागरूक करने, ग्राम स्तर पर गोष्ठियां आयोजित करने, वन सरपंचों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करने, फायरलाइन का निर्माण, वन क्रू स्टेशनों की सक्रियता और निगरानी बढ़ाने, आग लगाते पाए जाने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से वन क्षेत्रों में ज्वलनशील पदार्थ न फेंकने और आग की सूचना तुरंत देने की अपील की।