संकट की घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में गडगाड गदेरे से आए मलबे के कारण नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने से एक अस्थाई झील का निर्माण हो गया था। मुख्यमंत्री ने इस झील का निरीक्षण कर नदी मार्ग में जमा गाद को तत्काल हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा कर त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव एवं मलबा आने से हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ बाधित आवाजाही के कारण आलू की फसल को उचित मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति के साथ खड़ी है और हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया।
पुल निर्माण कार्य शीघ्र करें प्रारंभ
मुख्यमंत्री ने कुपड़ा कुंशाला पुल का भी स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही, आवाजाही बहाल होने तक वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों को जगह-जगह भूस्खलन से बाधित मार्गों को शीघ्र खोलने और यमुनोत्री यात्रा मार्ग को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी एवं जनक सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
थराली क्षेत्र में मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से जारी
चमोली। हाल ही में आई आपदा से प्रभावित थराली क्षेत्र में आवासीय भवनों और दुकानों में जमा मलबा हटाने का कार्य जिला प्रशासन की पहल पर आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तेजी से संचालित किया जा रहा है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मलबा निस्तारण कार्य को प्राथमिकता देते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी, अल्ला दिया ने बताया कि इस कार्य में कुल 18 मजदूर लगाए गए हैं। इनमें 10 मजदूर थराली क्षेत्र में तथा 8 मजदूर चेपड़ो बाजार में कार्यरत हैं। थराली में कनिष्ठ अभियंता दिनेश पंवार और अंकित की निगरानी में तथा चेपड़ो में अपर सहायक अभियंता देवेंद्र प्रसाद की देखरेख में घरों और दुकानों से मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने के लिए मलबा निस्तारण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने धराली आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में धराली सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सचिव आपदा एवं आयुक्त गढ़वाल से अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सचिव लोक निर्माण व सिंचाई विभाग को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अस्थायी झील में डूबे हिस्से हेतु वैकल्पिक मार्ग शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्च ऑपरेशन्स में नवीनतम तकनीक का उपयोग कर तेजी लाने और प्रभावितों के लिए आवास व भोजन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।