स्वच्छता, प्लास्टिक प्रतिबंध व सीवरेज प्रबंधन में तेजी लाने के दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नगर निकायों की समीक्षा बैठक में स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक प्रतिबंध और सीवरेज प्रबंधन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रहण, अतिक्रमण हटाने और जल निकायों के आसपास डंपिंग न होने के लिए सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण में कांट्रेक्टरों की जवाबदेही, सफाई कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेप्टेज प्रबंधन और सीवर लाइन कार्यों के लिए वन विभाग के साथ समन्वय बढ़ाने और डीपीआर तैयार करने को भी कहा। बैठक में नगर निकायों से पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, यूसीसी पंजीकरण और ई-ऑफिस की प्रगति की समीक्षा की गई। अब नगर निकायों की समीक्षा बैठक हर 15 दिन में आयोजित की जाएगी।