अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिनियम के क्रियान्वयन, दर्ज प्रकरणों की प्रगति, पीड़ितों को राहत एवं पुनर्वास सहायता और अभियोजन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित एससी-एसटी कल्याण योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर जोर दिया तथा अंबेडकर छात्रावास पौड़ी की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि छात्रावास में मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है और छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बैठक में समिति सदस्यों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर जोर दिया तथा अंबेडकर छात्रावास पौड़ी की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि छात्रावास में मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है और छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बैठक में समिति सदस्यों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।