राष्ट्रपति की प्रस्तावित दून यात्रा की तैयारियां तेज, निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित देहरादून यात्रा को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राष्ट्रपति निकेतन में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राष्ट्रपति उद्यान एवं अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और सभी कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सबिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
132 एकड़ में विकसित हो रहा भव्य राष्ट्रपति उद्यान
राष्ट्रपति संपदाओं को “जन सहभागिता” से जोड़ने की अवधारणा के तहत 132 एकड़ में राष्ट्रपति उद्यान का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। उद्यान में थीम आधारित पुष्प उद्यान, तितली गृह, पक्षीशाला, जलाशय, पैदल एवं साइकिल ट्रैक, ओपन एयर थिएटर, सार्वजनिक पुस्तकालय और फूड प्लाजा का निर्माण प्रस्तावित है। यहां देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ भी स्थापित किया जा रहा है।
हॉर्स राइडिंग एरीना और फुट ओवर ब्रिज लोकार्पण को तैयार
राष्ट्रपति निकेतन परिसर में हॉर्स राइडिंग एरीना बनकर तैयार है जहां राष्ट्रपति बॉडीगार्ड के छह घोड़े नई दिल्ली से लाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजपुर रोड पर 32 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें दोनों ओर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जनता के आकर्षण का केंद्र बन रहे राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन
राष्ट्रपति सचिवालय के जन संपर्क अधिकारी कुमार समरेश के अनुसार, जून 2024 में लोकार्पण के बाद से राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन में 20 हजार से अधिक लोग भ्रमण कर चुके हैं। अनुमान है कि आगामी राष्ट्रपति उद्यान प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा।