श्रीनगर में संचालित निजी क्लीनिकों के निरीक्षण से मची खलबली
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार त्यागी की अगुवाई में श्रीनगर में संचालित निजी क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही क्लीनिक संचालकों में खलबली मच गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार त्यागी ने बताया कि सिंगला पाइल्स क्लीनिक में निरीक्षण के दौरान क्लिनिक संचालक मौके पर मौजूद नहीं थे, साथ ही जैव चिकित्सा अवशिष्ट नियमावली 2016 के मानकों के अनुसार नहीं पाया गया। साथ ही मौजूद स्टाफ द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं करवा पाए जिसको लेकर नैदानिक स्थापन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही मां धारी डायग्नोस्टिक सेंटर, नैथानी अल्ट्रासाउंड एंड मैटरनिटी सेंटर, नैथानी एक्सरे एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, मधुर नर्सिंग होम श्रीनगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ. मॉरिशा पंवार, पी.सी.पी.एन.डी.टी. समन्वयक आशीष रावत, क्वालिटी कंसल्टेंट स्मृति शाह आदि मौजूद रहे।