त्यौहारी सीजल में लगातार करें प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने चारधाम यात्रा और त्यौहारी सीजन को देखते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किराना दुकानों, मिठाई विक्रेताओं, होटल और रेस्टोरेंट का विशेष निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं पूर्ति विभाग को दिए। अभियान में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता, माप-तौल, बिल/कैश मेमो, निर्धारित दर और लाइसेंस की जांच की जाएगी। किसी भी अनियमितता या मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।