नवाचार और नवीन प्रयास स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए जरूरी: डीएम

कारगर साबित हुआ डीएम का गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ों की रीसाइक्लिंग किए जाने का सुझाव
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को ’’ग्रीन इलेक्शन’’ थीम पर आयोजित करने की शानदार पहल की गई। इस दौरान गंगा में प्रवाहित किये गये कपड़ो को रिसाइकिल करने हेतु ग्रामोंत्थान परियोजना के अंतर्गत गठित माँ गंगा संकुल स्तरीय संघ की महिलाओ के साथ योजना बनाकर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ो को एकत्र कराते हुये कपड़ो से बने फाइल फोल्डर तैयार कराये गये जिनका उपयोग चुनाव के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले कार्याे में किया जा रहा है। यह पहल एक ओर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम है, वहीं दूसरी ओर इससे महिलाओ को आय के साधन भी प्राप्त हो रहे है।
श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओ द्वारा प्रवाहित किये गये कपड़ो की सफाई प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है। यात्रा के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु श्री गंगोत्री तथा युमनोत्री धाम दर्शन हेतु आते है। दर्शन के दौरान  पुराने कपड़े नदियों में प्रवाहित कर देते है जिससे जल प्रदूषण होता है। प्रशासन की इस पहल से जहा जल प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं  प्रवाहित कपड़ों को रिसाइकल करके उनसे बने उत्पादों से आय के साधन भी प्राप्त हो रहे है। प्रशासन की इस सकारात्मक पहल के चलते बुधवार को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन के प्रतिनिधियों से भेंट की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के इस कार्य की सराहना की  तथा इसे नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यलय से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा तैयार फाईल फोल्डर को समस्त विकासखंडों मे भिजवाने के निर्देश दिये ताकि चुनावी प्रक्रिया में उनका उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, माँ गंगा संकुल से पुष्पा चौहान, धनलक्ष्मी , पवित्रा राणा, ममता , सविता , पूनम, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *