निरंजनपुर परिसर में आधुनिक सहकारिता कॉम्प्लेक्स निर्माण होगा सहकारिता मंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण

विकास गर्ग / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून। उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ, निरंजनपुर परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भविष्य में यहां एक आधुनिक सहकारिता परिसर विकसित करने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस प्रस्तावित परिसर का उद्देश्य किसानों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं को एक ही छत तले सभी आवश्यक सेवाएँ बेहतर, त्वरित और पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर सचिव सहकारिता डॉ वी वीआर पुरुषोत्तम, निबंधक सहकारिता मेहरबान बिष्ट अपार निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल और उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।