प्रदेश के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप

प्रदेश के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप

 

DESK THE CITY NEWS 

 

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई, इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस और उद्यमिता जैसे भविष्योन्मुखी विषयों में दक्ष बनाया जायेगा। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने इंफोसिस,नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू किया है। छात्र-छात्राओं को इन संस्थानों के पाठ्यक्रमों के चयन का विकल्प दिया गया है और वह अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ इन कोर्स को कर सकेंगे।

निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. कमल किशोर पाण्डे के मुताबिक प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में एन.सी.आर.एफ नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क की गाइडलाइन के अनुरूप पाठ्यक्रमों में डिजिटल कौशल व उद्यमिता जैसे विषयों को इसी शैक्षणिक सत्र से प्रभावी रूप से लागू किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक सहित जीवन कौशल जैसे पाठ्यक्रम छात्रों को आसानी से सुलभ हो इसके लिये सेतु आयोग के सहयोग से इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप के साथ त्रिपक्षीय एमओयू साइन किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के पास इंफोसिस,नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप के पाठ्यक्रमों के चयन का विकल्प रहेगा। जो छात्र संशोधित पाठ्यक्रम से आच्छादित नहीं है उनको भी इन कौशल पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने का अवसर दिया गया है। ताकि वह तकनीकी दक्षता अर्जित कर अपने कौशल को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *