डाकपत्थर में आउटरीच कैंपेन, वित्तीय योजनाओं पर दी गई जानकारी
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पंजाब एंड सिंद बैंक की हरबर्टपुर शाखा के सौजन्य से डाकपत्थर में वित्तीय समावेशन एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में ग्रामीणों और कॉलेज छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बंद पड़े खातों की री-केवाईसी, खातों में नामांकन सुविधा, डिजिटल व साइबर फ्रॉड से बचाव और अन्य जनकल्याण योजनाओं पर भी विस्तार से बताया गया। आरबीआई के उप महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा और सहायक महाप्रबंधक परमजीत सिंह ने वित्तीय साक्षरता व ऑनलाइन फ्रॉड पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उप महाप्रबंधक मणिकांत, आंचलिक प्रबंधक लाल रेमथांग, मुख्य प्रबंधक रति शंकर, विनोद सेमवाल, राजीव पंत अभिनंदन सिंह, संदीप तोमर आदि उपस्थित थे।