आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दी जानकारी
रूद्रप्रयाग। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक दिवसीय शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि उपनिदेशक राहुल डबराल ने स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन और सजगता पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर माय भारत क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने पूर्व तैयारी और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। सहसंयोजक अंविता सिंह और डॉ. आशीष नौटियाल ने स्वच्छता एवं पर्यावरणीय संतुलन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।